साग टोफू रेसिपी – Saag Tofu (Recipe In Hindi)

साग टोफू एक पारम्परिक रेसिपी है जिसे बिलकुल साग पनीर की तरह बनाया जाता है. इसमें सरसों और पालक का प्रयोग किया जाता है जो इस डिश को बहुत अच्छा फ्लेवर देता है. आप इस सब्ज़ी को अपनी हाउस पार्टीज के लिए भी बना सालते है. इस ताज़ी और स्वाद से भरपूर सब्ज़ी का सर्दियों में आनंद ले.  टोफू, पालक, सरसों, अदरक, हरी मिर्च, टमाटर प्यूरी, लहसुन, जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, मक्की का आटा, सुखी लाल मिर्च, तेल, घी, पानी   250 ग्राम टोफू , काट ले 300 ग्राम पालक 300 ग्राम सरसों 2 इंच अदरक 4 हरी मिर्च , काट ले 1/4 कप टमाटर प्यूरी 8 लहसुन , पीस ले 1 छोटा चमच्च जीरा हींग , चुटकी भर 1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर 1 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर नमक , स्वाद अनुसार 2 बड़े चमच्च मक्की का आटा 3 सुखी लाल मिर्च 1 छोटा चमच्च तेल 1 छोटा चमच्च घी पानी , प्रयोग अनुसार     15   45     साग टोफू बनाने के लिए सबसे पहले सरसों और पालक को धो ले. दोनों को काट कर 5 मिनट के लिए स्टीम कर ले. इसके बाद दोनों को थोड़ा ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद एक ब्लेंडर में डाले और प्यूरी बना ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें टोफू के टुकड़े डाले और हल्का भूरा होने तक पका ले. पकने के बाद अलग से निकाल ले. उसी कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें सुखी लाल मिर्च, जीरा डाले और 15 सेकण्ड्स तक पकने दे. 15 सेकण्ड्स के बाद इसमें हींग, लहसुन, हरी मिर्च डाले और 1 मिनट तक पकने दे. 1 मिनट के बाद इसमें टमाटर प्यूरी, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर डाले और उबाला आने दे. उबाला आने के बाद इसमें पालक और सरसों की प्यूरी और मक्के का आटा डाले। नमक डाले और 5 मिनट तक पकने दे. 5 मिनट के बाद गैस बंद करें और परोसे. साग टोफू को मक्की की रोटी और बुरानी रायते के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.