कॉर्न कोरमा रेसिपी – Corn Korma (Recipe In Hindi)

कॉर्न कोरमा एक स्वादिष्ठ व्यंजन है जिसमे मक्के का प्रयोग किआ जाता है। मक्के की वजह से यह ग्रेवी क्रीमी होती है और इसमें काली मिर्च का फ्लेवर अधिक होता है. बनाने में आसान, आप यह सब्ज़ी अपने दिन या रात के खाने के लिए बना सकते है.   स्वीट कॉर्न, घी, राइ, हींग, कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च, नारियल का दूध, चावल का आटा, काली मिर्च पाउडर, हरा धनिया, नमक   1 कप स्वीट कॉर्न 2 छोटे चमच्च घी 1 छोटा चमच्च राइ हींग , चुटकी भर 1 टहनी कढ़ी पत्ता 1 हरी मिर्च , बारीक काट ले 1 कप नारियल का दूध , गाढ़ा 1 छोटा चमच्च चावल का आटा 1 छोटा चमच्च काली मिर्च पाउडर Few टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले नमक , स्वाद अनुसार     15   20     कॉर्न कोरमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गरम कर ले. इसमें राइ और जीरा डाले। 30 सेकण्ड्स बाद इसमें कढ़ी पत्ता और हरी मिर्च डाले। 1 मिनट के लिए पकने दे. अब इसमें स्वीट कॉर्न डाले और 5 मिनट के लिए पकने दे. ऐस बिच एक कटोरी में चावल का आटा, काली मिर्च एयर नारियल को दूध डाले। अच्छी तरह से फेट ले. इस मिश्रण को कॉर्न में डाले और 5 मिनट तक पकने दे. थोड़ा और पानी डाले और मिलाते रहे.नमक डाले, मिलाए और हरे धनिये से गार्निश करें। कॉर्न कोरमा को लहसुनि दाल और फुल्के के साथ दिन के भोजन के लिए परोसे।