पालक लहसुन स्टिर फ्राई रेसिपी – Spinach Stir Fry Recipe With Garlic

पालक लहसुन स्टिर फ्राई रेसिपी एक बहुत ही आसान रेसिपी है जिसमे पालक को काटकर मक्खन में लहसुन के साथ पकाया जाता है. इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर का भी प्रयोग किया जाता है. पालक आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इसमें आयरन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है.   पालक, लहसुन, मक्खन, नमक, काली मिर्च पाउडर, मिक्स्ड हर्ब्स   4 कप पालक , बारीक काट ले 6 कली लहसुन , बारीक काट ले 1 बड़ा चम्मच मक्खन नमक , स्वाद अनुसार 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स     10   14     पालक लहसुन स्टिर फ्राई रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में मक्खन गरम कर ले. अब इसमें लहसुन डाले और हल्का भूरा होने तक पका ले.अब इसमें पालक डाले और पालक के नरम होने तक पका ले. इसमें कम से कम 3 से 4 मिनट लगेंगे। अब इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर डाले और मिला ले. गैस बंद करें और परोसे। पालक लहसुन स्टिर फ्राई रेसिपी को आप हर्ब बटर राइस और चिकन इन लेमन बटर सॉस के साथ रात के खाने के लिए परोसे।