चाइनीस एग फ्राइड राइस विथ ओट्स रेसिपी – Chinese Egg Fried Rice Recipe With Oats

चाइनीस एग फ्राइड राइस विथ ओट्स रेसिपी एक सरल और जल्द बनने वाली रेसिपी है जिसे आप रात के खाने के लिए बना सकते है. इसमें आप अपनी पसंद की सब्ज़िओ का प्रयोग कर सकते है. इसमें अंडे का भी प्रयोग किया जाता है जिसमे प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है.  ब्राउन राइस, ओट्स, अंडे, हरे प्याज, गाजर, बीन्स, पत्ता गोभी, तेल, नमक, काली मिर्च पाउडर   2 कप ब्राउन राइस , पका ले 80 ग्राम ओट्स 3 अंडे 2 हरे प्याज , बारीक काट ले 2 गाजर , बारीक काट ले 12 बीन्स , बारीक काट ले 1 कप पत्ता गोभी , बारीक काट ले 1 छोटा चम्मच तेल नमक , स्वाद अनुसार काली मिर्च पाउडर , स्वाद अनुसार     10   30     चाइनीस एग फ्राइड राइस विथ ओट्स रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें हरे प्याज, गाजर, बीन्स, ओट्स, पत्ता गोभी डाले और मिला ले.अब इसमें नमक डाले और नरम होने तक पका ले.पक जाने के बाद इसमें 3 अंडे डाले और मिला ले. अंडो को स्क्रैम्बल कर ले और सबके साथ अच्छी तरह से मिल जाने तक पका ले. अब इसमें पके हुए चावल डाले और मिला ले.काली मिर्च पाउडर और नमक अपने अनुसार डाले और फिर से मिला ले. गरमा गरम परोसे। चाइनीस एग फ्राइड राइस विथ ओट्स रेसिपी को एशियन पनीर करी के साथ रात के खाने के लिए परोसे।